उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोहाघाट: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सर्वे जारी, बड़ी संख्या में लोग दे रहे फीडबैक - लोहाघाट स्वच्छता सर्वेक्षण समाचार

लोहाघाट नगर पंचायत की टीम ने लोगों से स्वच्छता के लिए सोशल मीडिया और एप के माध्यम से फीड बैक मांगा है. जिसमें लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधित आठ सवाल पूछे गए हैं.

etv bharat
स्वच्छता सर्वेक्षण

By

Published : Jan 30, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 3:09 PM IST

लोहाघाट: नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नगर में स्वच्छता को लेकर एक नई पहल की शुरूआत की गई है. जिसमें नगर को स्वच्छता पर नंबर वन पुरस्कार दिलाने के लिए नगर पंचायत की टीम ने लोगों से स्वच्छता के लिए सोशल मीडिया और एप के माध्यम से फीड बैक मांगा है. जिसके तहत नगर के 1800 से ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी.

नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ कमल कुमार ने बताया कि नगर को स्वच्छ रखना नगर पंचायत की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत ने इस बार भाग लिया है. उन्होंने बताया कि 4 से 31 जनवरी तक नगर के लोगों द्वारा फीड बैक लिया जाएगा. जिसमें लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधित आठ सवाल पूछे गए हैं.

स्वच्छता सर्वेक्षण

ये भी पढ़े:देवस्थानम बोर्ड में सुब्रमण्यम स्वामी की एंट्री से कांग्रेस गदगद, कहा-तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को छीन रही सरकार

वहीं अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर में जाकर वोट फॉर यूअर डाउनलोड कर फीडबैक दे सकता है. इस टीम में प्रकाश उप्रेती, सुमित गड़कोटी,प्रमोद महर, संदीप बाल्मीकि, सतीश बाल्मीकि, सचिन आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 30, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details