लोहाघाट: नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नगर में स्वच्छता को लेकर एक नई पहल की शुरूआत की गई है. जिसमें नगर को स्वच्छता पर नंबर वन पुरस्कार दिलाने के लिए नगर पंचायत की टीम ने लोगों से स्वच्छता के लिए सोशल मीडिया और एप के माध्यम से फीड बैक मांगा है. जिसके तहत नगर के 1800 से ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी.
नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ कमल कुमार ने बताया कि नगर को स्वच्छ रखना नगर पंचायत की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत ने इस बार भाग लिया है. उन्होंने बताया कि 4 से 31 जनवरी तक नगर के लोगों द्वारा फीड बैक लिया जाएगा. जिसमें लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधित आठ सवाल पूछे गए हैं.