चंपावतः प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत विभिन्न पर्यटक स्थलों को जोड़ कर पर्यटन गतिविधियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाना है. इसी कड़ी में जिले में स्वामी विवेकानंद और जिम कॉर्बेट दो ट्रेकिंग का निर्माण किया जाएगा. जिसमें कई धार्मिक और साहसिक स्थल शामिल हैं.
बता दें कि जिले में 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत दो ट्रेलों में निर्माण किया जाएगा. जिसमें चाय बागान, गौड़ी, बालेश्वर मंदिर समूह, एक हथियानौला और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानंद ट्रेल की स्थापना की जाएगी. जबकि, पूर्णागिरि, श्यामलाताल, सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जिम कॉर्बेट ट्रेल (ट्रेकिंग) बनाया जाएगा. साथ ही धार्मिक और साहसिक पर्यटक स्थलों को भी इससे जोड़ने की कार्य योजना है.