उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

13 जिले 13 डेस्टिनेशनः स्वामी विवेकानंद और जिम कॉर्बेट ट्रेकिंग रूट होगा रोमांचकारी, कुछ ऐसा है प्लान

चंपावत में चाय बागान, गौड़ी, बालेश्वर मंदिर समूह, एक हथियानौला और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानंद ट्रेल की स्थापना की जाएगी. जबकि, पूर्णागिरि, श्यामलाताल, सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जिम कॉर्बेट ट्रेल (ट्रेकिंग) बनाया जाएगा.

champawat tourism

By

Published : Jul 30, 2019, 3:18 PM IST

चंपावतः प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत विभिन्न पर्यटक स्थलों को जोड़ कर पर्यटन गतिविधियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाना है. इसी कड़ी में जिले में स्वामी विवेकानंद और जिम कॉर्बेट दो ट्रेकिंग का निर्माण किया जाएगा. जिसमें कई धार्मिक और साहसिक स्थल शामिल हैं.

धार्मिक और साहसिक पर्यटन से जुड़ेंगे पिथौरागढ़ के कई स्थल.

बता दें कि जिले में 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत दो ट्रेलों में निर्माण किया जाएगा. जिसमें चाय बागान, गौड़ी, बालेश्वर मंदिर समूह, एक हथियानौला और मायावती आश्रम को जोड़कर विवेकानंद ट्रेल की स्थापना की जाएगी. जबकि, पूर्णागिरि, श्यामलाताल, सीम चुका क्षेत्र को जोड़कर जिम कॉर्बेट ट्रेल (ट्रेकिंग) बनाया जाएगा. साथ ही धार्मिक और साहसिक पर्यटक स्थलों को भी इससे जोड़ने की कार्य योजना है.

ये भी पढे़ंःसावन के दूसरे सोमवार पर बाबा केदार और तुंगनाथ में उमड़ी भक्तों की भीड़

अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि इस योजना के तहत चंपावत के विभिन्न पर्यटन स्थल को जोड़ा जाना है. जिले में विवेकानंद और जिम कॉर्बेट दो ट्रेल का निर्माण किया जाएगा. जिले में धार्मिक पर्यटन को जोड़ने के लिए मां पूर्णागिरि, देवीधुरा मंदिर साथ ही साहसिक पर्यटन के लिए बणासुर किला, एबटमांट, पंचेश्वर आदि क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details