चंपावत/हल्द्वानी:प्रदेश केकृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने चंपावत जिला सभागार में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रिवर्स पलायन के लिए कृषि विभाग और उससे जुड़े सभी विभाग महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने जिले में एकीकृत खेती और परंपरागत बीजों के प्रयोग को बढ़ाने पर जोर दिया. वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस आंदोलन के जरिए अपनी जमीन तलाश रहे हैं.
चंपावत जिले के दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज कृषि कानून को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. ये सिर्फ विपक्षी दलों की साजिश है. उन्होंने कहा कि देश में दो-चार घराने ऐसे हैं, जो कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के साथ अन्याय करते हैं. लेकिन अब कृषि कानून के आ जाने से इन लोगों को नुकसान होगा.
उन्होंने कहा कि पहले कृषि कानून किसानों को अपने प्रदेश से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं देता था. लेकिन इस कानून में किसान अपना उत्पाद मंडी में ई-एग्रीकल्चर में कहीं भी बेच सकते हैं, जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. सुबोध उनियाल ने आगे बताया कि इस कानून से बिचौलियों को नुकसान होगा, जो किसानों के उत्पाद पर कब्जा जमाए बैठे हैं, वही लोग किसानों को बरगला रहे हैं. यही नहीं विपक्षी दल अपनी खोई जमीन को किसान कानून का विरोध करके पाना चाहते हैं.