चंपावत: पार्टी ब्लाक पर तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए छात्र तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम और सीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों की कमी होने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. जिस कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया.
बता दें कि पार्टी ब्लाक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज आदर्श विद्यालय की श्रेणी में आता है. लेकिन इंटर में कला संकाय के विषय के लिए प्रवक्ता तैनात नहीं है. वहीं विज्ञान संकाय में 9 प्रवक्ताओं में से महज एक शिक्षक मौजूद है. वर्तमान सत्र से पूर्व दो एलटी शिक्षकों के तबादले किए गए थे. लेकिन उनके स्थान पर अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है.