उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथों में तख्तियां लेकर तहसील दिवस में पहुंचे छात्र, SDM और CO को घेरा, जानिए क्या है मामला - Tehsil Day

राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं की कमी के चलते छात्र-छात्राओं ने तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की साथ ही एसडीएम और सीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया.

सीओ का घेराव कर प्रदर्शन करते छात्र.

By

Published : Jul 2, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 8:33 PM IST

चंपावत: पार्टी ब्लाक पर तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए छात्र तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम और सीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों की कमी होने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. जिस कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया.

हाथों में तख्तियां लेकर तहसील दिवस में पहुंचे गुस्साए छात्र.

बता दें कि पार्टी ब्लाक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज आदर्श विद्यालय की श्रेणी में आता है. लेकिन इंटर में कला संकाय के विषय के लिए प्रवक्ता तैनात नहीं है. वहीं विज्ञान संकाय में 9 प्रवक्ताओं में से महज एक शिक्षक मौजूद है. वर्तमान सत्र से पूर्व दो एलटी शिक्षकों के तबादले किए गए थे. लेकिन उनके स्थान पर अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है.

प्रवक्ताओं की कमी के चलते छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिसके चलते साल 2016 में स्कूल में 410 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते थे. जो अब घटकर 325 रह गए हैं. जिसे लेकर आज छात्र-छात्राओं ने एसडीएम और सीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़े:कच्ची शराब माफिया में नहीं पुलिस का खौफ, छापेमारी के बाद भी धड़ल्ले से बनाई जा रही शराब

मुख्य शिक्षा अधिकारी बीएस राजपूत ने बताया कि जीआईसी की स्थिति चिंताजनक है. रिक्त पदों को भरने के लिए पत्राचार किया गया है. जल्द ही शिक्षकों की तैनाती होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jul 2, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details