चंपावतःप्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज रात से की जाने वाली हड़ताल का असर आज सुबह से ही टनकपुर डिपो में देखने को मिला. डिपो से प्रतिदिन संचालित होने वाली बसों की संख्या में भी कमी आई है. डिपो से मात्र 70 बसों का संचालन किया जा रहा है. बसों की संख्या घटने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. आम दिनों में डिपो से 110 बसों का संचालन किया जाता है.
चंपावत के टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप परिसर में बुधवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद यूनियन के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने राज्य रोडवेज प्रबंधन के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान वेतन की मांग, समान कार्य-समान वेतन व नियमितीकरण की मांगों को सरकार से जल्द पूरा करने की मांग की गई.