उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में SSB ने रात्रि गश्त के दौरान नेपाल से आ रहे चार लोगों को रोका

चंपावत जनपद के बनबसा में नेपाल बॉर्डर से लगे धनुषपुल पर एसएसबी ने रात्रि गश्त के दौरान एक युवक व महिला के साथ एक युवती व एक नाबालिग लड़की को पकड़ा. एसएसबी ने नाबालिग लड़की व युवती को नेपाली पुलिस और एनजीओ को सौंपा.

banbasa border champawat
नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए लोग.

By

Published : Jan 5, 2021, 10:44 PM IST

चंपावत:जनपद में बनबसा से लगे भारत नेपाल बॉर्डर पर मानव तस्करी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. जहां सोमवार को एसएसबी ने पांच नेपाली युवतियों को पकड़ा था. वहीं, मंगलवार को नेपाल बॉर्डर के धनुष पुल इलाके में रात्रि गश्त के दौरान एसएसबी ने नेपाल से एक बाइक पर चार लोगों को भारत में प्रवेश करते हुए रोका.

एसएसबी ने पूछताछ में पता किया कि मोटरसाइकिल पर दीपू सोनार अपनी महिला मित्र मीना देवी पत्नी भोपाल सिंह के साथ दो लड़कियों अंजलि सोनार उम्र 19 वर्ष तथा खुशी सोनार उम्र 6 वर्ष निवासी चांदनी नगर,नेपाल को बनबसा लेकर आया है, सब से अलग-अलग पूछताछ में उनके विरोधी बयान सामने आने पर एसएसबी ने नेपाली पुलिस और शांति पुनर्वास स्थापना ग्रह नामक एनजीओ को अंजली सोनार व नाबालिग खुशी सोनार को सौंप दिया है.

यह भी पढे़ं-कुवैत जाने के लिए चोरी छिपे बनबसा बॉर्डर पहुंचीं 5 नेपाली युवतियां, मानव तस्करी का अंदेशा

अंजली सोनार व खुशी सोनार ने एसएसबी को बताया कि मीना देवी बनबसा के रास्ते उन्हें दिल्ली ले जाने वाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details