चंपावत:पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. टनकपुर पुलिस, एसओजी और वन विभाग की टीम ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया था. जिसमें टनकपुर के मनिहारगोठ तिराहे पर एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से गुलदार की 8.7 फीट लंबी खाल बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
पकड़े गए तस्कर का नाम गोविंद सिंह ज्याला है. जो टनकपुर के नायकगोठ का रहने वाला है. आरोपी गुलदार की खाल को नेपाल में बेचने की फिराक में था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस, एसओजी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.