चंपावत: नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत लोहाघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लोहाघाट पुलिस ने दो किलो 418 ग्राम चरस के साथ एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. लोहाघाट पुलिस एवं एसओजी की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है.
उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है. लोहाघाट थाना प्रभारी एसओ कुंदन सिंह बोरा के नेतृत्व में पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने पाटन पुल के पास से एक कुख्यात चरस तस्कर को पकड़ा. आरोपी के कब्जे से 2 किलो 418 ग्राम चरस बरामद की गई. लोहाघाट थाना प्रभारी कुंदन सिंह बोहरा ने बताया पुलिस ने पाटन पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक व्यक्ति आता हुआ नजर आया. जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे पकड़ कर उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 2 किलो 418 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई.