उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में 827 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

जनपद पुलिस द्वारा वन विभाग चौकी बनलेख के पास टनकपुर से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्कर के पास से 827 ग्राम चरस बरामद किया है.

etv bharat
चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 9:31 PM IST

चंपावत: पुलिस क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसमें लगातार सफलता भी मिल रही है. जनपद पुलिस ने वन विभाग चौकी बनलेख के पास टनकपुर से चरस तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 827 ग्राम चरस बरामद किया है. जिसकी अन्तरराष्ट्रीय कीमत लगभग 82000 रुपए बताई जा रही है.

एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक हफ्ते में तीसरी बार चरस तस्करी का मामला पकड़ा है. पुलिस द्वारा आरोपी को वन विभाग चौकी बनलेख से 150 मीटर आगे टनकपुर से गिरफ्तार किया गया. वहीं तस्कर का नाम दिलीप सिंह (52 वर्ष) बताया जा रहा है. पुलिस ने तस्कर के पास से 827 ग्राम चरस बरामद किया. जिसकी अन्तरराष्ट्रीय कीमत लगभग 82000 रुपए है.

चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़े:कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर रेड अलर्ट, हर यात्री का किया जा रहा परीक्षण

वहीं पुलिस ने बताया कि तस्कर चरस को अपने घर से तैयार कर टनकपुर बेचने जा रहा था. जिसको टनकपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने तस्कर दिलीप के खिलाफ कोतवाली चंपावत अन्तर्गत धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details