चंपावत: पुलिस क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसमें लगातार सफलता भी मिल रही है. जनपद पुलिस ने वन विभाग चौकी बनलेख के पास टनकपुर से चरस तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 827 ग्राम चरस बरामद किया है. जिसकी अन्तरराष्ट्रीय कीमत लगभग 82000 रुपए बताई जा रही है.
एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक हफ्ते में तीसरी बार चरस तस्करी का मामला पकड़ा है. पुलिस द्वारा आरोपी को वन विभाग चौकी बनलेख से 150 मीटर आगे टनकपुर से गिरफ्तार किया गया. वहीं तस्कर का नाम दिलीप सिंह (52 वर्ष) बताया जा रहा है. पुलिस ने तस्कर के पास से 827 ग्राम चरस बरामद किया. जिसकी अन्तरराष्ट्रीय कीमत लगभग 82000 रुपए है.