चंपावत: जनपद की जिला एसओजी और टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने लंबे समय से चरस की तस्करी कर रहे तस्कर को 4 किलो चरस व दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर टनकपुर कोतवाली पुलिस एवं जिला एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. जिसमें टनकपुर वॉर्ड नंबर 5 नई बस्ती क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले नुक्ता प्रसाद की दुकान पर छापामारी की गई. पुलिस गतिविधि की जानकारी मिलते ही आरोपी अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गया. छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस टीम ने आरोपी की दुकान से 4 किलो चरस के साथ 2 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है.