उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: चार किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - Smuggler arrested with 4 kg charas in Champawat

चंपावत में 4 किलो चरस पकड़ी गई है. मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नेपाल से चरस लाकर स्थानीय स्तर पर उसको बेचा करता था.

Smuggler arrested with 4 kg charas in Champawat
चंपावत में 4 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:47 AM IST

चंपावत: जनपद की जिला एसओजी और टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने लंबे समय से चरस की तस्करी कर रहे तस्कर को 4 किलो चरस व दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर टनकपुर कोतवाली पुलिस एवं जिला एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. जिसमें टनकपुर वॉर्ड नंबर 5 नई बस्ती क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले नुक्ता प्रसाद की दुकान पर छापामारी की गई. पुलिस गतिविधि की जानकारी मिलते ही आरोपी अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गया. छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस टीम ने आरोपी की दुकान से 4 किलो चरस के साथ 2 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है.

चार किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार,

पढ़ें-उत्तराखंड में गर्माया माहौल, गोपेश्वर में लगे 'CM गो बैक' के नारे, दिल्ली रूट पर फंसीं कई बसें

पुलिस को देख फरार हुए अभियुक्त को भी थोड़े समय के बाद ही भैरव मंदिर पार्किंग के पास से पकड़ लिया गया. ज्ञात हो कि आरोपी नुक्ता प्रसाद पूर्व में भी चरस तस्करी के आरोप में जेल की सजा भुगत चुका है. आरोपी नेपाल से चरस लाकर स्थानीय स्तर पर उसको बेचा करता था.

Last Updated : Jun 23, 2022, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details