उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने बढ़ाई परेशानी: छोटे दुकानदार पुराना व्यवसाय छोड़ बेच रहे सब्जी

चंपावत में लॉकडाउन होने की वजह से दुकाने बंद हैं. केवल सब्जी की दुकानें और मेडिकल स्टोर खोलने के आदेश हैं. ऐसे में अन्य दुकानदारों के सामने रोजी-रोजी का संकट गहरा गया था. वहीं, परिवार का पेट पालने के लिए उन्होंने वर्तमान में अपना व्यवसाय बदल दिया है.

champawat lockdown
दुकानदारों को बदलना पड़ा व्यवसाय

By

Published : May 6, 2020, 4:38 PM IST

Updated : May 6, 2020, 6:37 PM IST

चंपावत: देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन है, जिसकी वजह से चंपावत में सभी स्थानीय दुकानें बंद हैं. केवल मेडिकल स्टोर और सब्जी की दुकानों को खोलने की छूट है. लॉकडाउन होने की वजह से बाकी के दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था. इसके कारण कुछ दुकानदारों ने अपना व्यवसाय बदल दिया है.

दुकानदारों को बदलना पड़ा व्यवसाय

दरअसल, 24 मार्च से केंद्र सरकार की ओर से देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद मेडिकल स्टोर और सब्जी की दुकानों के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुल रही है. ऐसे में लोहाघाट में कई दुकानदारों को आर्थिक तंगी के चलते अपना व्यवसाय बदलना पड़ा. पिछले 10 सालों से लोहाघाट के फुटपाथ पर सलीम अहमद अपनी कपड़े की दुकान चला रहे थे. वर्तमान लॉकडाउन के चलते उन्हें 30-40 हज़ार रुपए का नुकशान हो गया, जिसके बाद उन्होंने सब्जी की दुकान खोल ली. वहीं, उन्होंने बताया कि सब्जी बेंच कर फायदा हो रहा है और परिवार भी पल रहा है.

ये भी पढ़ें: घनसाली में गिरी आकाशीय बिजली, 12 से अधिक भेड़ों की मौत

वहीं, लोहाघाट स्टेशन पर लीलाधर पिछले 15 सालों से मिठाई की दुकान चला रहे थे. लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन के चलते वो भी सब्जी की दुकान लगानी पड़ी. उन्होंने बताया कि सब्जी बेंच कर उन्हें अच्छी-खासी आनदनी हो रही है और उनका परिवार भी पल रहा है. उधर खड़ी बाजार के मिठाई व्यापारी धीरज चौबे ने भी वर्मान में सब्जी की दुकान चला रहे हैं और परिवार का भरण पोषण करने कर रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details