चंपावत: देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन है, जिसकी वजह से चंपावत में सभी स्थानीय दुकानें बंद हैं. केवल मेडिकल स्टोर और सब्जी की दुकानों को खोलने की छूट है. लॉकडाउन होने की वजह से बाकी के दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था. इसके कारण कुछ दुकानदारों ने अपना व्यवसाय बदल दिया है.
दरअसल, 24 मार्च से केंद्र सरकार की ओर से देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद मेडिकल स्टोर और सब्जी की दुकानों के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुल रही है. ऐसे में लोहाघाट में कई दुकानदारों को आर्थिक तंगी के चलते अपना व्यवसाय बदलना पड़ा. पिछले 10 सालों से लोहाघाट के फुटपाथ पर सलीम अहमद अपनी कपड़े की दुकान चला रहे थे. वर्तमान लॉकडाउन के चलते उन्हें 30-40 हज़ार रुपए का नुकशान हो गया, जिसके बाद उन्होंने सब्जी की दुकान खोल ली. वहीं, उन्होंने बताया कि सब्जी बेंच कर फायदा हो रहा है और परिवार भी पल रहा है.