उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में सुबह सात से एक बजे तक खुलेंगी दुकानें - चंपावत बाजार

चंपावत व्यापार संघ ने निर्णय लिया है कि बाजारों में भीड़ को देखते हुए सुबह सात बजे से एक बजे तक दुकानें खोलेंगे.

champawat
चंपावत बाजार

By

Published : May 14, 2020, 6:29 PM IST

चंपावत: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए व्यापार संघ ने तय किया है कि सुबह सात बजे से एक बजे तक दुकानें खोली जाएंगी. इससे पहले लोहाघाट के लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव से स्वंय जागरुक हो रहे हैं. वहीं, बाजारों में भीड़ नियंत्रण करने के लिए व्यापार संघ ने ऐसा कदम उठाया है.

दरअसल, चंपावत में लॉकडाउन में छूट मिलने से लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ रही है. इसलिए व्यापार संघ ने ये निर्णय लिया है कि दुकानों के खोलने का समय सात बजे से एक बजे तक रखा जाएगा, ताकि लोगों की भीड़ कम हो सके. इन दिनों हजारों की संख्या में प्रवासी चंपावत आ रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

सुबह सात से एक बजे तक खुलेंगी दुकानें.

पढ़ें:उपनल कर्मियों को निकाले जाने से कांग्रेसी नाराज, मदन कौशिक को सौंपा ज्ञापन

वहीं, प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के तीसरे चरण में दुकानें सुबह सात बजे से चार बजे तक खोलने की ढील दी गई है. गुरुवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा की अध्यक्षता और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी के संचालन में बैठक हुई. इस दौरान तय किया गया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में 17 मई तक दुकानें सुबह सात बजे से एक बजे तक खोली जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details