चंपावत: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए व्यापार संघ ने तय किया है कि सुबह सात बजे से एक बजे तक दुकानें खोली जाएंगी. इससे पहले लोहाघाट के लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव से स्वंय जागरुक हो रहे हैं. वहीं, बाजारों में भीड़ नियंत्रण करने के लिए व्यापार संघ ने ऐसा कदम उठाया है.
दरअसल, चंपावत में लॉकडाउन में छूट मिलने से लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ रही है. इसलिए व्यापार संघ ने ये निर्णय लिया है कि दुकानों के खोलने का समय सात बजे से एक बजे तक रखा जाएगा, ताकि लोगों की भीड़ कम हो सके. इन दिनों हजारों की संख्या में प्रवासी चंपावत आ रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.