चंपावत: जिले के लोहाघाट नगर में 'कोरोना द लॉकडाउन' शॉर्ट फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म का उद्देश्य लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देना है. शॉर्ट फिल्म मेकर सुमित भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की है.
बता दें, शॉर्ट फिल्म 'कोरोना द लॉकडाउन' में लोगों को माहामारी से बचे रहने का संदेश दिया गया है. इसमें दर्शाया जा रहा है कि काम पर जा रहे कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें संदेश दिया जा रहा है कि सरकार द्वारा बनाए गए हर नियम का पालन करें. फिल्म निर्देशक राकेश मधुसूदन ने बताया कि शूटिंग करीब एक सप्ताह तक चलेगी. इसमें पुलिस बैरियर, बाजार और गांवों के विभिन्न स्थानों में शूटिंग की जाएगी.