चंपावत: टनकपुर में मां पूर्णागिरी मंदिर में कल नवरात्र मेले की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंदिर समिति के सदस्यों, पुजारियों और दुकानदारों सहित कुल 250 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. वहीं, इस जांच में 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट कर दिया है. वहीं, इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
टनकपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर उमर ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि नवरात्र में मंदिर को दर्शनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा खोले जाने से पहले पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के दुकानदार, पुजारी व मंदिर समिति के सदस्यों सहित कुल 250 लोगों के कोरोना जांच के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से माता पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र के कुल 17 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.