चंपावत: चंपावत जिले के टनकपुर में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लॉकडाउन के बीच आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. नदी के रास्ते नेपाल से आवागमन की सूचना पर शारदा नदी से सटे क्षेत्रों में जल पुलिस की तैनाती के साथ सुरक्षा बढ़ाई गई है.
इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गयी सुरक्षा. पढ़ें:LOCKDOWN: फंसे लोग उत्तराखंड लौटने को बेचैन, 76 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में नदी के जरिए नेपालियों के भारत-नेपाल सीमा पार करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है. भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित बैराज पुल पर तैनात सीआईएसएफ और एसएसबी भी पूरी तरह मुस्तैद है.
टनकपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बीच पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि नदी के जरिए कोई सीमा पार न कर सके, इसके लिए जल पुलिस को निर्देशित किया गया है. लॉकडाउन को लेकर टनकपुर क्षेत्र में पुलिस और अन्य एजेंसियां भी अलर्ट पर है.