चंपावत: देव दीपावली (dev diwali) और कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के मौके पर टनकपुर के शारदा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु (Large number of devotees at Sharda Ghat) स्नान के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शारदा घाट पर सुरक्षा का प्रबंध किया (Security arrangements at Sharda Ghat) है. स्नान के समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए जल पुलिस के जवान तैनात किए गए.
देव दीपावली: शारदा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम - Security arrangements for devotees in champawat
टनकपुर के शारदा घाट पर देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. घाट पर जल पुलिस की तैनाती की गई है.
बता दें कि टनकपुर का शारदा घाट भारत-नेपाल के श्रद्धालुओं के बीच काफी पवित्र माना जाता है. माता पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का पूर्णागिरि धाम जाने से पहले टनकपुर के शारदा घाट पर स्नान एवं पूजा करना जरूरी माना जाता हैं.
हर साल देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में उत्तराखंड, यूपी और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से श्रद्धालु शारदा घाट पहुंचते हैं. जहां श्रद्धालु स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करते हैं. घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें गहरे पानी में जाने से रोक रहे हैं. वहीं, किसी तरह की दुर्घटना होने पर बचाव कार्य को लेकर अलर्ट दिखाई दे रहे हैं.