चंपावत/नैनीताल/बाजपुर: पहले चरण के दूसरे दिन यानी सोमवार को उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. दूसरे दिन भी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया. चंपावत में दूसरे दिन पहला टीका मुख्य चिकित्साधिकारी को लगाया गया. वहीं इसी तरह नैनीताल में भी रोज हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जा रहा है.
चंपावत जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दो सेंटर बनाए गए है. जिला अस्पताल चंपावत में 67 तो वहीं संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में 100 फ्रंटलाइन वॉरियर का टीकाकरण होना हैं. जिले में सोमवार को पहला टीका मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) आरपी खण्डूरी को लगा. जबकि दूसरा एसीएमओ को लगा.
पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर्स हो रहे बीमार, डॉक्टरों ने स्थिति की स्पष्ट
वही चंपावत जिला अस्पताल में अधिकांश डॉक्टर का नाम वैक्सीनेशन की लिस्ट में नहीं था, जिस पर उन डॉक्टरों ने अपनी नाराजगी सीएमओ आरपी खंडूरी के सामने अपने नाराजगी व्यक्त की. सीएमओ खंडूरी ने कहा कि सोमवार को दोनों सेंटरों पर 167 लोगों का टीकाकरण होना है.