उत्तराखंड

uttarakhand

उमा भारती कोरोना पॉजिटिव: संपर्क में आने वालों की जांच, बदरीनाथ मंदिर परिसर सैनिटाइज

By

Published : Sep 28, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 7:27 PM IST

24 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बदरीनाथ धाम में दर्श-पूजा किया था. जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब एहतियात के तौर पर नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से बदरीनाथ मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Chamoli Latest News
बदरीनाथ मंदिर

चमोली:कोरोना काल में बदरीनाथ मंदिर परिसर सहित बदरीनाथ नगर क्षेत्र को नगर पंचायत की तरफ से सैनिटाइज किया जा रहा है. दरअसल, बीते 24 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बदरीनाथ धाम के लोगों में कोरोना संक्रमण के भय का माहौल बना हुआ है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उमा भारती के संपर्क में आए लोगों की सैम्पलिंग कराई जा रही है.

बता दें, 24 सितम्बर को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बदरीनाथ दर्शन के लिए आईं थीं. उस वक्त बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह एवं धर्माधिकारी बदरीनाथ भुवन चंद्र उनियाल सहित कई मंदिर के कर्मचारी उमा भारती के साथ मौजूद थे, जिस कारण बदरीनाथ धाम में कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ है.

उमा भारती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंदिर परिसर को किया जा रहा सैनिटाइज.

पढ़ें- फसाड लाइट से जगमगाया डोबरा-चांठी पुल, उमड़ी पर्यटकों की भीड़

उमा भारती के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही बदरीनाथ धाम के अपर मुख्य कार्याधिकारी एवं धर्माधिकारी सहित वेदपाठी और कई कर्मचारी सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं. चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बदरीनाथ धाम में जो भी पूर्व मंत्री उमा भारती के संपर्क में आए हैं, उन सब लोगों की सैम्पलिंग करवाई जा रही है साथ ही जहां-जहां पर पूर्व मंत्री गई हैं, उन सभी स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details