चंपावत:छड़ी यात्रा 13 अखाड़ों से होते हुए हरिद्वार से चारधाम और फिर पूर्णागिरि के बाद चंपावत पहुंची, जहां एडीएम और व्यापार संघ के अध्यक्ष ने स्वागत किया. व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने 12 साधुओं का भव्य स्वागत किया. हिंगला देवी मंदिर में अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और संतों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की.
हर वर्ष जूना अखाड़ा अपने पदाधिकारियों और संतों को लेकर चारधाम की यात्रा के बाद जागेश्वर धाम, पूर्णागिरि मंदिर होते हुए हरिद्वार रवाना होती है. पवित्र छड़ी के प्रमुख श्रीमहंत प्रेम गिरि के नेतृत्व में छड़ी यात्रा का इस बार संचालन हुआ है. यह छड़ी यात्रा 1100 साल पुरानी परंपरा है.