चंपावत: वन पंचायत पुनेठी में अवैध कटान के विरोध में लोगों ने बीते दिन कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. लोगों ने जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया को ज्ञापन सौंपकर मामले का जल्द निराकरण करने की मांग की. वहीं गुस्साए स्थानीय लोगों ने वन विभाग और वन पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए.
जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि वन विभाग और वन पंचायत उन्हें गुमराह कर रही है. जिससे लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली से खासा आक्रोश है. पुनेठी वन पंचायत सरपंच किशोर कुमार बिष्ट ने बताया कि वन विभाग की ओर से पेड़ों के कटान की जानकारी वन पंचायत को नहीं दी गई है.जबकि पुनेठी वन पंचायत में जिन लोगों ने पेड़ का छपान कर विभाग को आवदेन किए हैं उन पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है.