देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले टनकपुर रोडवेज डिपो में कर्मचारियों ने संविदा कर्मियों की स्थायी नियुक्ति, मृतक आश्रितों को नौकरी देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने मांग पूरी न होने पर 23 अगस्त को सचिवालय कूच करने की चेतावनी दी है.
टनकपुर रोडवेज डिपो में उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाई यूनियन के बैनर तले रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी समय से प्रदर्शनरत हैं. शनिवार को टनकपुर रोडवेज डिपो में दर्जनों रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही मांगें ना माने जाने पर 23 अगस्त को सचिवालय कूच करने की चेतावनी भी दी.
यूनियन के सचिव हुकुम चंद ने बताया कि काफी समय से संविदा कर्मियों के नियमितीकरण एवं मृतक आश्रितों को नौकरी देने की मांग को लेकर हम लोग आंदोलनरत हैं. लेकिन आश्वासन देने के बावजूद भी अभी तक प्रशासन द्वारा हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं, जिसके चलते आज अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं.
पढ़ें: VIDEO देखें कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गया पहाड़, सेकेंडों में हुआ जमींदोज
कर्मचारियों ने कहा कि यदि हमारी मांगों का जल्द समाधान नहीं होता है तो प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में 23 अगस्त को हम सचिवालय कूच करेंगे. उन्होंने बताया कि हम प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा तय कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन करते हैं.