चंपावत में बस सड़क पर पलटी खटीमा: चंपावत जिले में धौन के समीप हाईवे पर रोडवेज की बस का देर रात एक्सीडेंट हो गया. पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला बस दुर्घटना में घायलों और अन्य यात्रियों को जिला मुख्यालय पहुंचाया. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. रोडवेज बस पलटने के कारण हुई सड़क दुर्घटना में अभी तक किसी की जान के नुकसान की सूचना नहीं है.
चंपावत में बस दुर्घटना: चंपावत जिले में देर रात सड़क दुर्घटना हो गई. रविवार की रात को यात्रियों से भरी एक बस चंपावत-टनकपुर एनएच पर धौन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 60 के करीब यात्री बताए जा रहे हैं. बस की दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मौके पर राहत बचाव का कार्य शुरू किया. फिलहाल किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार लगभग 10:04 बजे धौंन से एक किलोमीटर चंपावत की ओर रीठा साहिब जाने वाली बस सड़क पर पलट गई. सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद जिला प्रशासन, पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए,
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में सड़क हादसे में घायल युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, युवक की हालत नाजुक
बस में सवार थे 60 यात्री: एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस टीम समय पर मौके पर पहुंच चुकी थी. वे भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. पुलिस द्वारा तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया. आपदा राहत की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची. बस में 50 से 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. घायलों के अलावा सुरक्षित यात्रियों को रैन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की गई है.
हादसे का पता चलते ही अधिकारी अस्पताल पहुंचे
रीठा साहिब के दर्शन कर लौट रहे थे लोग: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारबस में सवार लोग रीठा साहिब गुरुद्वारे से दर्शन कर पंजाब लौट रहे थे. इसी दौरान चंपावत जिला मुख्यालय के 13 किलोमीटर दूर बस के ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने से ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित बस चंपावत टनकपुर हाइवे पर पलट गई. बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई.
खाई में गिरने से बची बस: गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी. इस हादसे में तकरीबन 40 तीर्थयात्रियों को चोट आई है. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल की पूरी टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. 6 मरीजी को गंभीर चोट आने से उनको हायर सेंटर रेफर किया गया. सीएमओ केके अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम द्वारा सभी मरीजों का उपचार किया गया.
घायलों का विवरण-
1. निक्षतर सिंह उम्र 67 वर्ष निवासी जिला रोपड़/रूपनगर, पंजाब
2. सुरेन्द्र कौर, उम्र 69 वर्ष
3. कुलदीप कौर उम्र 70 वर्ष
4. हरवंश कौर उम्र 70 वर्ष
5. हरमेस कौर उम्र 40 वर्ष
6. नवदीप उम्र 11 वर्ष
7. नवजोत कौर 12 वर्ष
8. दर्शन सिंह उम्र 60 वर्ष
9. दलप्रीत सिंह, उम्र 13 वर्ष
10. बन्ना सिंह, उम्र 65 वर्ष
11. विमला देवी उम्र 65 वर्ष
12. शकुंतला देवी उम्र 64 वर्ष
13. रशपाल कौर उम्र 46 वर्ष
14. हरबीर सिंह उम्र 72 वर्ष
15. कमलेश कौर 65 वर्ष
16. मनजीत सिंह उम्र 35 वर्ष
17. बलराम सिंह उम्र 28 वर्ष
18. निश्तर उम्र 55 वर्ष
सामान्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय चंपावत में चल रहा है.
रेफर किये गये गंभीर घायलों का विवरण-
1. लवप्रीत कौर, उम्र 15 वर्ष
2. मनजीत कौर, उम्र 65 वर्ष
3. गुरुदेव उम्र 70 वर्ष
4. कमलेश कौर उम्र 65 वर्ष
5. शरणप्रीत कौर, उम्र 5 माह
6. कुलवंत कौर उम्र 53 वर्ष
7. अगमजोत सिंह उम्र 11 वर्ष
इन 07 गंभीर घायलों को 108 के माध्यम से उपचार हेतु STH हल्द्वानी रवाना किया गया.
17 यात्रियों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरान्त रैन बसेरा चंपावत में ठहराया गया है.