चंपावतः उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई. आज देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का मरोड़ाखान के पास ब्रेक फेल हो गया. जिससे बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस पहाड़ी से टकरा दी. जिससे बस में सवार 28 यात्रियों की जान बच गई. हालांकि, हादसे में चालक-परिचालक समेत 8 लोग मामूली रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या UK 07 PA 2906 देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही थी. तभी मरोड़ाखान के ढलान पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए. जिस कारण बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, लेकिन चालक पंकज पांडे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को किसी तरह से कंट्रोल कर पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस में सवार यात्रियों की जान बच गई. पहाड़ी से बस टकराने से चालक परिचालक समेत 8 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान