चंपावतःजिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे सड़कों पर फिसलन और कीचड़ बढ़ गई है. ऐसे में हादसे के खतरे भी बढ़ गए हैं. इसी कड़ी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक डंपर और कैंटर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरे. गनीमत ये रही कि दोनों हादसे में चालकों की जान बाल-बाल बची है.
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग-9 की है. जहां पर चल्थी पुल के पास बनाए गए डायवर्जन पर एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया और नदी में जा गिरा. गनीमत रही कि चालक ने कूदकर जान बचाई. जिससे उसकी जान बच पाई. बताया जा रहा है कि डंपर टनकपुर से चंपावत की ओर आ रहा था.