चंपावत: जिले में आबकारी और प्रवर्तन विभाग की भर्ती में धांधली का मामला सामने आया है. गौरल चौड़ मैदान में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने चयनकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि वे अपने परिजनों को बिना दौड़ पूरा करवाए ही भर्ती कर रहे हैं.
परीक्षा में भाग लेने पहुंचे युवाओं ने भर्ती में हो रही धांधली के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. शारीरिक दक्षता परीक्षा देकर आए कुछ युवकों ने एडीएम टीएस मर्तोलिया को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की. साथ ही उनके माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व आबकारी विभाग को भी ज्ञापन भेजा.