उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की भर्ती में धांधली के आरोप, अपने रिश्तेदारों को बिना दौड़ चुन रहे चयनकर्ता

चंपावत में आबकारी और प्रवर्तन विभाग की भर्ती में धांधली के मामले में एडीएमके स्मृति ओलिया ने एसडीएम के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयनकर्ता अपने परिजनों को बिना दौड़ पूरा करवाए ही भर्ती कर रहे हैं.

आबकारी प्रवर्तन भर्ती में लगे गड़बड़ी के आरोप.

By

Published : Jul 2, 2019, 9:39 AM IST

चंपावत: जिले में आबकारी और प्रवर्तन विभाग की भर्ती में धांधली का मामला सामने आया है. गौरल चौड़ मैदान में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने चयनकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि वे अपने परिजनों को बिना दौड़ पूरा करवाए ही भर्ती कर रहे हैं.

परीक्षा में भाग लेने पहुंचे युवाओं ने भर्ती में हो रही धांधली के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. शारीरिक दक्षता परीक्षा देकर आए कुछ युवकों ने एडीएम टीएस मर्तोलिया को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की. साथ ही उनके माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व आबकारी विभाग को भी ज्ञापन भेजा.

आबकारी प्रवर्तन भर्ती में लगे गड़बड़ी के आरोप.

पढ़ें:डॉक्टर्स डे पर जॉलीग्रांट के डॉक्टरों का कमाल, 6 घंटे में किया बॉवेल वेजाइनोप्लास्टी

वहीं, एडीएमके स्मृति ओलिया ने एसडीएम के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि युवा कल्याण विभाग और पुलिस विभाग मिलकर भर्ती करावा रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. युवाओं के लगाए गए धांधली के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details