उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के परिणाम घोषित, जानिए किसने कहां मारी बाजी - panchayat election in uttarakhand

प्रदेश के 12 जिलों में हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव के परिणामों की घोषणा हो गई है. जिसमें कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे. साथ ही कुछ जगहों पर निर्दलियों ने भी बाजी मारी.

क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनावों के परिणाम घोषित.

By

Published : Nov 6, 2019, 8:19 PM IST

डीडीहाट/विकासनगर/सितारगंज/बागेश्वर/चंपावत/कालाढूंगी/रुद्रप्रयाग/अल्मोड़ा:उत्तराखंड में हरिद्वार जिला छोड़कर बाकी के 12 जिलों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बुधवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान किया. जिनके परिणाम घोषित हो गए हैं. परिणाम आने के बाद कहीं जश्न का माहौल देखने को मिला तो कहीं मायूसी छाई हुई है.

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का परिणाम घोषित.

पढ़ें:वकील-पुलिस जंग : दिल्ली HC से पुलिस को झटका, वकीलों पर फिलहाल कार्रवाई नहीं

डीडीहाट
विकासखंड डीडीहाट में भाजपा ने परचम लहरा दिया है. यहां सभी पदों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. जयेष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुख निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद भाजपा ने क्षेत्र प्रमुख की कुर्सी पर भी एक तरफा कब्जा कर लिया है.

विकासनगर
कालसी ब्लॉक प्रमुख, जयेष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख का चुनाव 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा किया गया. जिसमें ब्लॉक प्रमुख पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मठोर सिंह ने जीत हासिल की. जयेष्ठ प्रमुख पद पर भीम सिंह चौहान विजयी रहे और कनिष्ठ प्रमुख पद पर बीजेपी के रितेश असवाल विजयी घोषित हुए. वहीं, चकराता ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस की निधि राणा ने कब्जा किया.

सितारगंज
सितारगंज ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा के कमलजीत ने जीत दर्ज की. इस जीत के लिए कमलजीत ने उन्हें सहयोग करने वाले सभी बीडीसी मेम्बर्स का धन्यवाद किया. साथ ही स्थानीय बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा ने आलाकमान का धन्यवाद किया.

बागेश्वर
जिले के तीनों ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुख, जयेष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख पद पर भाजपा ने कब्जा जमाया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बागेश्वर ब्लॉक प्रमुख पद पर पुष्पा देवी ने जीत हासिल की है. जयेष्ठ प्रमुख पद पर पुष्पा रौतेला विजयी रहे. कनिष्ठ प्रमुख पद पर चांदनी टम्टा ने जीत हासिल की. वहीं कपकोट ब्लॉक प्रमुख पद पर गोविन्द सिंह दानू, ज्येष्ठ प्रमुख पद पर हरीश मेहरा और कनिष्ठ प्रमुख पद पर कवींद्र सिंह विजयी रहे.

चंपावत
जिले में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में तीन पर भाजपा और एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है. लोहाघाट में भाजपा की नेहा ढेक पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गई थीं. चंपावत विकासखण्ड में निर्दलीय रेखा देवी ने जीत हासिल की. पाटी विकासखण्ड में भाजपा की सुमनलता ने विजयी रहीं. वहीं बाराकोट में भाजपा की विनीता फत्र्याल विजयी घोषित हुईं.

कालाढूंगी
विकासखण्ड कोटाबाग में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा के बागी प्रत्याशी रवि कन्याल ने बाजी मारी. वहीं ज्येष्ठ प्रमुख पद पर शशि डंगवाल और कनिष्ट उपप्रमुख पद पर कुलदीप तडियाल विजयी रहे.

रुद्रप्रयाग
जिले के तीन विकासखण्डों में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख के नौ पदों में आठ पर निर्दलीय काबिज हुए हैं, जबकि एक पर कांग्रेस विजयी रही. अगस्त्यमुनि में निर्दलीय विजया देवी ब्लॉक प्रमुख, सुभाष सिंह ज्येष्ठ प्रमुख व निर्दलीय शशि सिंह कनिष्ठ प्रमुख जीते हैं. जखोली विकासखण्ड में कांग्रेस के प्रदीप थपलियाल ब्लॉक प्रमुख, निर्दलीय नागेंद्र सिंह ज्येष्ठ प्रमुख व निर्दलीय कवीन्द्र ने कनिष्ठ प्रमुख पद पर बाजी मारी. ऊखीमठ विकासखण्ड में निर्दलीय श्वेता पांडे प्रमुख का चुनाव जीती, बाकी दोनों पद पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुके हैं.

अल्मोड़ा
विकासखंड चौखुटिया में ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्दलीय किरण बिष्ट को विजय घोषित किया गया. ज्येष्ठ प्रमुख पद पर गीता बिष्ट और कनिष्ठ प्रमुख पद पर हरि सिंह विजयी रहे. द्वाराहाट में ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस के दीपक किरौला ने बाजी मारी. ज्येष्ठ प्रमुख पद पर नंदिता भट्ट और कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर प्रकाश चंद विजयी घोषित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details