चम्पावत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची का इंतजार कर रहे दावेदारों का इंतजार खत्म हो गया है. इस बार महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. चम्पावत की 15 जिलापंचायत सीटों में से 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. साथ ही एक सीट एससी-एसटी और शेष 6 सीटें अनारक्षित श्रेणी में शामिल की गई हैं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी अब आरक्षण सूची जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर सूची देखने के बाद लोगों को ब्लॉक या कलेक्ट्रेट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सूची जारी होते ही जहां कई बड़े धुरंधरों की जमीन छिनी है तो महिलाओं के लिए अच्छी खबर है.
चम्पावत की 15 में से 8 जिला पंचायत सीटों में मटियानी और टनकपुर में एससी-एसटी महिला, कानीकोट में एससी-एसटी और खरही में ओबीसी महिला की सीट आरक्षित है. जबकि भंडारबोरा, धूरा, शक्तिपुरबुंगा, राईकोट कुंवर और रैघांव की सीटें भी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं, पटनगांव, फरतोला, भजनपुर, जनकांडे, पाटन-पाटनी और बिरगुल सीट को अनारक्षित रखा गया है.
इसे भी पढ़ेंः जयपुर फुट गांधीवादी इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण
जिलाधिकारी एसएन पाण्डेय ने बताया कि आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी है. चुनाव को लेकर मत-पत्र छपने और चुनाव निपटाने के लिए की जाने वाली प्रकियाएं चल रही हैं.