उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुईं रेखा आर्य, चंपावत में विकास कार्यों के लिए ₹54 करोड़ स्वीकृत - Champawat incharge minister Rekha Arya

टनकपुर में चंपावत जिला योजना समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शामिल हुईं. इस बैठक में चंपावत में विकास कार्यों के लिए ₹54 करोड़ के बजट को स्वीकृत मिली. रेखा आर्य ने कहा कि इस बार 26 फीसदी ज्यादा बजट मिला है, जिससे जिले का सही से विकास होगा.

Etv Bharat
जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुईं रेखा आर्य

By

Published : Apr 28, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 5:03 PM IST

जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुईं रेखा आर्य

खटीमा: चंपावत प्रभारी मंत्री रेखा आर्य जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने टनकपुर पहुंचीं. जिला योजना बैठक में कुल 54 करोड़ों के विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया. वहीं, इस बार चंपावत जनपद को जिला योजना के लिए 26 प्रतिशत अधिक बजट मिलने पर रेखा आर्य ने खुशी जाहिर की. मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को मानकों के अनुरूप तय समय में सभी विकास कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

टनकपुर में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शामिल हुईं. जिला योजना की बैठक शुरू होने से पूर्व दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और शोक संवेदना प्रकट की गयी. उसके बाद जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य के समक्ष योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्री कृपया ध्यान दें! मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

रेखा आर्य की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना की बैठक में 54 करोड़ की धनराशि से विकास कार्य किए जाने पर मुहर लगी. इस बार जिला योजना का बजट 26 प्रतिशत बढ़ने से विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है. रेखा आर्य ने कहा इस बार जिला योजना के लिए 26 प्रतिशत बजट अधिक मिलने से विकास कार्यों की गति बढ़ेगी.

उन्होंने कहा सभी विकास कार्यों को पूरी प्राथमिकता से किया जाएगा. इस बार जिला योजना में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 54 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी विकास कार्य मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण किए जाएं. क्योंकि चंपावत जिले का विकास मॉडल जिले के रूप में किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details