चंपावत:प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में बीते तीन-चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. चंपावत जनपद में कल से लगातार हो रही बारिश से तराई टनकपुर क्षेत्र में बहने वाले बरसाती नाले उफान पर हैं. टनकपुर के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मंदिर का मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है.
भारी बारिश ने पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में भी भारी तबाही मचाई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को जान जोखिम में डालकर सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन ने पूर्णागिरि मार्ग पर रेड अलर्ट घोषित किया है. पूर्णागिरि मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को वापस लौटा दिया है.
टनकपुर में उफान पर बरसाती नाले भारी बारिश के कारण पूर्णागिरि धाम को जाने वाला मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक महिला दरोगा लोगों की मदद करने के लिए पत्थर डालकर रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है. साथ ही प्रशासन द्वारा जेसीबी से खराब रास्तों को ठीक करने का प्रयास जारी है.
पढे़ं- उत्तराखंड में 'मौत का सफर', उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण
पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि वह पूर्णागिरि के दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन तबाही के कारण उन्हें आधे रास्ते से ही लौटना पड़ रहा है. टनकपुर के तहसीलदार ललित मोहन तिवारी ने बताया की अभी नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. क्षेत्र में रेड अलर्ट घोषित है. मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है.