चंपावत: एसएससी की ओर से आयोजित समूह ग के तहत आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा गौरल चौड़ मैदान में तीन दिनों से चल रही है. भर्ती में सैकड़ों युवा शारीरिक दक्षता की परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. जबकि, इस बार एसएससी की ओर से भर्ती के मानक कड़े किये गए हैं.
बता दें कि आबकारी सिपाही की शारीरिक दक्षता के लिए आयोग ने सेना की भर्ती से कड़े मानक तय किए हैं. युवा कल्याण, खेल और पुलिस विभाग मिलकर भर्ती आयोजित करा रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती में जहां 13 फीट लंबी कूद होती है. वहीं आबकारी भर्ती में 15 फीट की लंबी कूद रखी गई है. जिसके चलते कई युवा शारीरिक दक्षता के लिए हो रही लंबी कूद में बाहर हो रहे हैं.