उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसएससी ने समूह 'ग' सिपाही भर्ती में कड़े किये मानक, मैदान पर खूब पसीना बहा रहे अभ्यर्थी

युवाओं के लिए समूह ग में आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा गौरल चौड़ मैदान में तीन दिनों से चल रही है. इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1313 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे. जिनमें से अभी तक 129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है. भर्ती परीक्षा 5 दिनों तक चलगी.

By

Published : Jul 3, 2019, 8:26 PM IST

5 दिनों तक चलगी आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा.

चंपावत: एसएससी की ओर से आयोजित समूह ग के तहत आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा गौरल चौड़ मैदान में तीन दिनों से चल रही है. भर्ती में सैकड़ों युवा शारीरिक दक्षता की परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. जबकि, इस बार एसएससी की ओर से भर्ती के मानक कड़े किये गए हैं.

आबकारी और प्रवर्तन सिपाही भर्ती.

बता दें कि आबकारी सिपाही की शारीरिक दक्षता के लिए आयोग ने सेना की भर्ती से कड़े मानक तय किए हैं. युवा कल्याण, खेल और पुलिस विभाग मिलकर भर्ती आयोजित करा रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती में जहां 13 फीट लंबी कूद होती है. वहीं आबकारी भर्ती में 15 फीट की लंबी कूद रखी गई है. जिसके चलते कई युवा शारीरिक दक्षता के लिए हो रही लंबी कूद में बाहर हो रहे हैं.

ये भी पढ़े:पंतनगर एयरपोर्ट से शुरू हुई प्राइवेट हेली सेवा, एक घंटे के लिए देना होगा इतना किराया

भर्ती के नोडल जिला क्रीड़ा अधिकारी आर एस धोमी ने बताया कि शारीरिक परीक्षा के लिए युवाओं की ऊंचाई, सीने की माप, लंबी कूद, थ्रो और दौड़ संपन्न कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1313 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे. जिनमें से अभी तक 129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है. भर्ती परीक्षा 5 दिनों तक चलगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details