चंपावतः जिले में अब अक्टूबर महीने से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में ऑनलाइन राशन मिलेगा. अब तक 212 दुकानों में ही पीओएस यानि ऑनलाइन सिस्टम से राशन मिल रहा था. जल्द ही जिले के 341 दुकानों में ऑनलाइन राशन वितरित किया जाएगा. इसके लिए जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें पहले से ही लैपटॉप दिए जा चुके हैं.
बुधवार को वन पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में दुकानदारों को राशन कार्ड ऑनलाइन करने, आधार से लिंक करने आदि की विस्तार से जानकारी दी गई. जिलापूर्ति अधिकारी शिल्पी शुक्ला ने बताया कि अगले महीने से जिले की सभी सस्ता गल्ला दुकानों में ऑनलाइन राशन वितरण का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में अभी 212 दुकानों में ऑनलाइन राशन बांटने का काम किया जा रहा है. अक्टूबर महीने से सभी दुकानों में यह काम शुरू कर दिया जाएगा.