उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में अक्टूबर से ऑनलाइन मिलेगा राशन, अब तक 212 दुकानें हुई हाईटेक - ऑनलाइन राशन

चंपावत जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में ऑनलाइन सिस्टम से राशन मिलेगा. अभी तक 212 दुकानों में ऑनलाइन राशन मिल रहा था. आगामी अक्टूबर महीने से 341 दुकानों में भी ऑनलाइन राशन दिया जाएगा.

online ration in champawat

By

Published : Sep 18, 2019, 10:36 PM IST

चंपावतः जिले में अब अक्टूबर महीने से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में ऑनलाइन राशन मिलेगा. अब तक 212 दुकानों में ही पीओएस यानि ऑनलाइन सिस्टम से राशन मिल रहा था. जल्द ही जिले के 341 दुकानों में ऑनलाइन राशन वितरित किया जाएगा. इसके लिए जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अंतिम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें पहले से ही लैपटॉप दिए जा चुके हैं.

चंपावत में अक्टूबर से ऑनलाइन मिलेगा राशन.

बुधवार को वन पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में दुकानदारों को राशन कार्ड ऑनलाइन करने, आधार से लिंक करने आदि की विस्तार से जानकारी दी गई. जिलापूर्ति अधिकारी शिल्पी शुक्ला ने बताया कि अगले महीने से जिले की सभी सस्ता गल्ला दुकानों में ऑनलाइन राशन वितरण का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में अभी 212 दुकानों में ऑनलाइन राशन बांटने का काम किया जा रहा है. अक्टूबर महीने से सभी दुकानों में यह काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसरकार की उदासीनता से बंद हुई ITI की कक्षाएं, गौशाला बना करोड़ों की लागत का निर्माणाधीन भवन

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन राशन वितरण के लिए सभी विक्रेताओं को सरकार की ओर से लैपटॉप दिए गए हैं. जिले की विभिन्न दुकानों में अब तक 887 बार पीओएस पद्धति से राशन बांटा गया है. साथ ही कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं को कई चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रशिक्षण के बाद जो भी कमी रहेगी, उसे संबंधित दुकानों में ही दूर करने के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details