उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गर्भवती महिलाओं की मौत, राज्य आंदोलनकारियों ने जताया आक्रोश - champawat news

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति ने राज्य की लचर स्वास्थ्य सेवा, डॉक्टरों की लापरवाही और मरीजों की अनदेखी पर गहरा रोष प्रकट किया है.

champawat
आंदोलनकारी

By

Published : Jul 11, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:52 AM IST

चंपावत: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति ने राज्य की लचर स्वास्थ्य सेवा, कर्मचारियों की लापरवाही और मरीजों की अनदेखी पर गहरा रोष प्रकट किया. साथ इस दौरान आंदोलनकारियों ने बीते दिनों पौड़ी गढ़वाल और किच्छा में प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत पर गहरा शोक भी व्यक्त किया है.

स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गर्भवती महिलाओं की मौत.

बीते दिन पौड़ी गढ़वाल के सीएचसी रिखणीखाल में स्वाति ध्यानी और उधमसिंह नगर के किच्छा में पार्वती देवी के निधन हो गया. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश जताया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होती तो दोनों महिलाओं को जान नहीं गंवानी पड़ती.

पढ़ें:सरकार पर जमकर बरसीं सरिता आर्य, बताया- कोरोना महामारी रोकने में फेल

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना स्वास्थ्य, शिक्षा, पलायन और रोजगार के आधार हुआ था, लेकिन अब तक हर सरकार इन मुद्दों फेल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को एनएचएम से 7 हजार करोड़ और सीएम राहत कोष में जमा 173 करोड़ रुपया उत्तराखंड के हर अस्पताल में बुनियादी सेवाओं को बेहतर बनाने में लगाना चाहिए.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details