उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर से दिल्ली के बीच शुक्रवार से शुरू होगी नई ट्रेन पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस - टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस

शुक्रवार को दोपहर 1.25 बजे पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस टनकपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी.

Tanakpur Railway Station
रेल

By

Published : Feb 25, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 7:27 AM IST

खटीमा: दिल्ली से सीमांत जनपद चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन के बीच कल (शुक्रवार) से पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी है. टनकपुर-दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल रूप से करेंगे.

पढ़ें-सल्ट विधानसभा सीट के लिए सीएम ने खोला पिटारा, कई योजनाओं की घोषणा

उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और पिथौरागढ़ से लोकसभा सांसद अजय टम्टा टनकपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. तीनों टनकपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.25 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उद्घाटन समारोह से पहले शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों ने टनकपुर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया.

बता दें कि टनकपुर-दिल्ली (05325) पूर्णागिरि जनशताब्दी कल दोपहर 1:25 पर टनकपुर से रवाना होगी, जो रात में 11.24 पर दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी. वहीं रोजाना ये ट्रेन टनकपुर से सुबह 11.25 बजे चला करेगी, जो रात को 9:35 पर दिल्ली पहुंचा करेगी. वहीं दिल्ली ये ट्रेन रोज सुबह 6:10 बजे चलेगी, जो शाम को 4:00 बजे टनकपुर पहुंचेगी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details