उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

89 दिनों बाद पूर्णागिरि मेले का हुआ समापन, 35 लाखों श्रद्धालुओं ने माता के किए दर्शन

19 मार्च से चल रहा मां पूर्णागिरि मेले का आज विधिवत समापन हो गया. इस साल भी मां पूर्णागिरि मेला का आयोजन 19 मार्च से 15 जून लगभग 89 दिन तक संचालित किया गया. इस साल करीब 35 लाख श्रद्धालुओं ने मेले में माता के दर्शन किए.

Purnagiri fair concludes in tanakpur
पूर्णागिरि मेले का हुआ समापन

By

Published : Jun 15, 2022, 10:15 PM IST

टनकपुर: चंपावत जिले के टनकपुर में हर साल होली के अगले दिन से लगने वाला प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले का बुधवार को विधिवत समापन हो गया. टनकपुर के ठुलीगाड़ में आयोजित समापन कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, मंदिर समिति, जिला पंचायत पदाधिकारी सहित मंदिर पुजारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस साल करीब 35 लाख श्रद्धालुओं ने मेले में माता के दर्शन किए.

उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि मेले के समापन कार्यक्रम में मेला मजिस्ट्रेट और टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया पहुंचे. उन्होंने मां पूर्णागिरि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों मंदिर समिति, पुजारी वर्ग सहित स्थानीय जनता का आभार जताया. इस दौरान मेला समापन में सहयोग करने वाले सभी कर्मचारियों, पूर्णागिरि मंदिर समिति पदाधिकारियों, मेला स्वयं सेवकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पूर्णागिरि मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

पूर्णागिरि मेले का समापन.

ये भी पढ़ें:रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, 16 जून से लागू होगी नई दरें

टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफलटिया ने कहा इस साल भी मां पूर्णागिरि मेला का आयोजन 19 मार्च से 15 जून लगभग 89 दिन तक संचालित किया गया. इस दौरान मेले का शांति पूर्वक व सफल आयोजन किया गया. क्योंकि बीते दो वर्ष कोविड की वजह से मेला संचालित नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल मां पूर्णागिरि मेले का बिना किसी रुकावट आयोजन हो पाया. 89 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लगभग 35 लाख लोगों ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details