टनकपुर: चंपावत जिले के टनकपुर में हर साल होली के अगले दिन से लगने वाला प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले का बुधवार को विधिवत समापन हो गया. टनकपुर के ठुलीगाड़ में आयोजित समापन कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, मंदिर समिति, जिला पंचायत पदाधिकारी सहित मंदिर पुजारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस साल करीब 35 लाख श्रद्धालुओं ने मेले में माता के दर्शन किए.
उत्तर भारत के प्रसिद्ध माता पूर्णागिरि मेले के समापन कार्यक्रम में मेला मजिस्ट्रेट और टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया पहुंचे. उन्होंने मां पूर्णागिरि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों मंदिर समिति, पुजारी वर्ग सहित स्थानीय जनता का आभार जताया. इस दौरान मेला समापन में सहयोग करने वाले सभी कर्मचारियों, पूर्णागिरि मंदिर समिति पदाधिकारियों, मेला स्वयं सेवकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पूर्णागिरि मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया गया.