चंपावत:जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को भिंगराड़ा में जन सुविधा शिविर का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का लाभ स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में उठाया. शिविर में लोगों को समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम के दौरान 12 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए. समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि शिविर में आठ वृद्धावस्था पेंशन, छह विधवा पेंशन, दो दिव्यांग पेंशन सहित कुल 16 लोगों के पेंशन आवेदन पत्र जमा किए गए. उन्होंने शिविर में शामिल लोगों को कोविड-19 महामारी के बारे में जानकारी दी.