चंपावत/बागेश्वर:चंपावत जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री का चेहरा बदल कर उत्तराखंड को अस्थिरता की ओर धकेलने का काम किया है.
भाजपा का यह नेतृत्व परिवर्तन उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, सहित विकास कार्यों पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के कारण जनता से मुंह छिपाने के लिए मुखौटा बदल रहे हैं. सड़क चौड़ीकरण की मांग करने पर चमोली में महिलाओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया, पानी की बौछार की गई, उपनल कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, युवा नौकरी मांग रहे हैं, भाजपा की सरकार आये दिन अत्याचार कर रहीं हैं, मुख्यमंत्री चेहरा बदल कर भाजपा ने प्रदेश को आर्थिक कर्ज की ओर धकेला है.