उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की, पौधे पाने के लिए लोगों ने जमकर की लूट - हिंदी न्यूज

हरेला पर्व पर किसानों को फलदार पौधों के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कारण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.

किसानों के लिए किया निशुल्क पौधों का वितरण.

By

Published : Jul 11, 2019, 10:42 PM IST

चंपावत: बीजेपी ने हरियाली और सुख समृद्धि के प्रतीक हरेला पर्व पर किसानों को फलदार पौधों के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के दौरान फलदार पौधों को लेकर लोगों में लूट मच गई. उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पौधे उपलब्ध कराए थे.

मुख्य बाजार में आयोजित पौध वितरण कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं इतनी भारी पड़ गई कि भाजपा कार्यकर्ता इसे नियंत्रित नहीं कर पाए. कार्यक्रम में पौधे लेने पहुंचे लोगों ने लूट मचा दी, जिस कारण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.

किसानों के लिए किया निशुल्क पौधों का वितरण.

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु की तर्ज पर डोइवाला नगर पालिका में बनेगा मल-जल ट्रीटमेंट प्लांट, गंदगी से मिलेगी निजात

कार्यक्रम में 5 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन पूरा कार्यक्रम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. पौधे बांटने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में कई लोग गिर गए. साथ ही कई पौधे नष्ट हो गए. कई किसानों को अव्यवस्थाओं के बीच फलदार वृक्ष भी नहीं मिल पाए. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि लोगों में फलदार वृक्ष पाने को लेकर इतनी उत्सुकता थी कि कार्यक्रम में धक्का-मुक्की हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details