चंपावत:बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बोतड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त कदम उठाया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने विद्यालय की प्रिंसिपल माया मुनेठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय परिसर में धूम में क्लास लगी हुई है, बच्चे पढ़ रहे हैं. लेकिन कोई भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है. पूरा विद्यालय सिर्फ भोजन माताओं के भरोसे चल रहा है.
मामला बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बोतड़ी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां नौनिहालों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं है. वीडियो वायरल के बारे में पूछे जाने पर चंपावत के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय में तीन शिक्षक तैनात हैं, जिनमें से दो अवकाश पर हैं.