चंपावत:कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं, चंपावत जिले में लॉकडाउन कि पहली सुबह सब्जी मंडी व किराने की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. ऐसे में लोगों के बीच इस अफरा-तफरी का दुकानदारों ने भी जमकर फायदा उठाया और सब्जियों व खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन में छूट के समय व्यापारी भी इस फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर पुलिस ने सख्ती के बावजूद भी लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं. लोगों की मानें तो दुकानदारों ने लॉकडाउन के चलते खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए हैं. मंडी में 20 रुपये किलो मिलने वाला आलू 30 से 35 रुपय किलो में बिक रहा है. वहीं, 25 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.