चंपावतःपहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है. आये दिन अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कोई ना कोई मामला सामने आता रहता है. इसी क्रम में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की एक बानगी जिला अस्पताल में देखने को मिली. स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से एक गर्भवती महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस के इंतजार में महिला ने पर्ची काउंटर के पास ही बच्चे को जन्म दिया. हालांकि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित बुड़ाखेत गांव की एक गर्भवती भवानी देवी को सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल चंपावत ले गये. अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के न होने से गर्भवती को हायर सेंटर पिथौरागढ़ रेफर कर दिया. इस दौरान महिला और उसके परिजन एम्बुलेंस का इंतजार कर रहे थे. तभी महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई और महिला ने पर्ची काउंटर के पास ही बच्चे को जन्म दिया. इसे देख अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला अस्पताल कर्मियों ने मां और नवजात शिशु को वार्ड में ले गये. बताया जा रहा है कि फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों खतरे से बाहर हैं.