उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: कोरोना के खात्मे के लिए करवाया गया यज्ञ - उत्तराखंड न्यूज

देवाल ब्लॉक के प्रमुख दर्शन दानू ने सतपाल महाराज पर किए गए विपक्ष के हमलों का जवाब भी दिया. साथ ही कोरोना के खात्मे के लिए यज्ञ भी करवाया.

चम्पावत
चम्पावत

By

Published : Jun 7, 2020, 4:55 PM IST

चम्पावत: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्यों का इन दिनों ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है. सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं. ऐसे में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ब्लॉक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और देवाल ब्लॉक के प्रमुख दर्शन दानू ने नंदकेसरी स्थित ऐतिहासिक शिव-पार्वती मंदिर में हवन के साथ ही पूजा करवाई.

इस दौरान दानू ने देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यज्ञ करके उन्होंने देशभर में कोरोना मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

पढ़ें- टिहरी: बेरोजगारी के दौर में मुनाफे का सौदा बना 'कड़कनाथ', स्वयं सहायता समूह ने पेश की नजीर

दानू ने सतपाल महाराज का बचाव करते हुए कहा कि वे एक योद्धा की तरह इस वैश्विक महामारी के दौरान जनता की सेवा में जुटे हुए थे. फिर चाहे गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था हो या फिर पीएम केयर्स फंड में दान देने की बात हो. सतपाल महाराज ने हर परिस्थिति में जनता की सेवा की है.

इस दौरान दानू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचवा के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. बाहर से आए प्रवासियों से भेदभाव नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details