उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीते दस दिनों में शारदा नदी से तीसरा शव बरामद, शिनाख्त करने में हो रही मुश्किल

टनकपुर के शारदा नदी से दस दिन के अंदर तीसरी लाश बरामद की गई. पुलिस ने शव को नदी से निकाल मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, पुलिस को शव की पहचान करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

शारदा नदी से शव बरामद.

By

Published : Sep 25, 2019, 7:14 PM IST

चंपावत:टनकपुर के शारदा बैराज से मंगलवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया है. दस दिन के अंदर शारदा नदी से तीसरी लाश बरामद हुई है. लगातार मिल रही लाशों से लोगों में दहशत है. वहीं, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने कहा कि शारदा नदी से करीब 20-25 दिन पुराना पुरुष का शव बरामद किया गया है. जिसकी शिनाख्त करने में मुश्किल हो रही है.

शारदा नदी से शव बरामद.

बतां दे कि शारदा नदी के दूसरी तरफ नेपाल की सीमा लगी हुई है. कभी-कभी नेपाल के नागरिकों के शव भी बह कर शारदा बैराज में आ जाते हैं. जिनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो जाता है. इससे पहले भी नदी से दो शव बरामद किए जा चुके हैं. बीते दिनों बरामद किए गए शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

पढ़ें:रोडवेज कर्मचारियों पर एस्मा लगाने से हाईकोर्ट नाराज, परिवहन सचिव को कोर्ट में पेश होने के आदेश

वहीं, कोतवाल धीरेंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार को मिले शव को निकालने में गोताखोरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसको बाद में मोर्चरी में रखवा दिया गया. कोतवाल ने कहा कि शव की शिनाख्त करने में मुश्किल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details