चंपावत:टनकपुर के शारदा बैराज से मंगलवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया है. दस दिन के अंदर शारदा नदी से तीसरी लाश बरामद हुई है. लगातार मिल रही लाशों से लोगों में दहशत है. वहीं, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने कहा कि शारदा नदी से करीब 20-25 दिन पुराना पुरुष का शव बरामद किया गया है. जिसकी शिनाख्त करने में मुश्किल हो रही है.
बतां दे कि शारदा नदी के दूसरी तरफ नेपाल की सीमा लगी हुई है. कभी-कभी नेपाल के नागरिकों के शव भी बह कर शारदा बैराज में आ जाते हैं. जिनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो जाता है. इससे पहले भी नदी से दो शव बरामद किए जा चुके हैं. बीते दिनों बरामद किए गए शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.