चंपावत: लॉकडाउन में फंसे पुलिसकर्मी देशराज ड्यूटी करने के लिए 220 किमी स्कूटी चलाकर थाना लोहाघात पहुंचे. लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर गए पुलिसकर्मी देशराज ने लोहाघाट पहुंचकर अपने कर्तव्य निष्ठता का संदेश दिए.
स्कूटी से तय किया 220Km का सफर. पढ़ें:लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सड़क पर बनाया मुर्गा
वहीं, एसओ मनीष खत्री ने बताया कि थाना लोहाघाट में कार्यरत गुलरभोज निवासी देशराज लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर चले गए थे. लॉकडाउन की वजह से वो घर पर ही फंस गए.
मंगलवार को वे अपनी स्कूटी चलाकर अपने गुलरभोज गांव से करीब 220 किमी. दूरी तय कर लोहाघाट पहुंच गए. वहीं, बुधवार को उन्होंने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली. लोहाघाट के सभी पुलिसकर्मी देशराज के इस जज्बे की सराहना कर रहे हैं.