उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान, भांग की खेती को किया नष्ट - Cannabis cultivation destroyed in Champawat

एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.

नशे के खिलाफ चला रही जागरूकता अभियान
नशे के खिलाफ चला रही जागरूकता अभियान

By

Published : Jun 27, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:49 PM IST

चंपावत: जिले में नशे को लेकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को नशे के सेवन से पड़ने वाले बुरे प्रभाव को विस्तार से बताया गया है. इस कड़ी में पचनई और दुधौरी गांव में पुलिस ने 15 नाली जमीन में उगाई गई भांग की खेती को नष्ट कर दिया.

नशे के खिलाफ पुलिस का जागरूकता अभियान

बता दें कि, एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. चल्थी चौकी प्रथारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने दूरस्थ पचनई और दुधौरी गांव में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. इसके साथ ही नशे की लत से बचने के तरीकों के बारें में जानकारी दी.

पढ़ें-अब नहीं होगी RTO से जुड़ी कोई भी समस्या, इस वेबसाइट पर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लगभग 15 नाली जमीन पर अवैध रूप से की गई भांग की खेती को नष्ट किया. वहींं पुलिस ने क्षेत्रवासियों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति भांग की खेती करते हुए पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 27, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details