उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब तस्करी के अजब-गजब तरीके, ये तरीका देख पुलिस भी हैरान, SP ने कहा- 'तू डाल-डाल तो हम पात-पात'

चंपावत पुलिस ने लग्जरी कार से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. हरियाणा नंबर की कार से शराब की तस्करी की जा रही थी. तस्कर कार से बंपर, दरवाजों और बोनट में छिपाकर शराब की तस्करी कर रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 3:59 PM IST

Updated : May 27, 2023, 7:08 PM IST

चंपावत पुलिस ने लग्जरी कार से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया.

चंपावत: उत्तराखंड में शराब तस्करी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. जिसका फायदा उठाकर तस्कर उत्तराखंड में शराब तस्करी का कारोबार बेखौफ कर रहे हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. चंपावत पुलिस ने ऐसे ही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है.

पुलिस ने हरियाणा नंबर की लग्जरी कार से 221 बोतल हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद किया है. ये शराब कार के चारों दरवाजे में शातिर तरीके से छिपाकर लाई जा रही थी. शराब तस्करी का ये नायाब तरीके का वीडियो एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही शराब तस्करों को चेतावनी देते हुए लिखा कि 'तू डाल- डाल तो हम पात-पात'.

चंपावत कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चल्थी चौकी पुलिस और एसओजी की टीम ने चल्थी बैरियर पर चेकिंग की. इस दौरान हरियाणा नंबर की टाटा नेक्सोन कार HR 31P 0904 को चेकिंग के लिए रोका गया तो ड्राइवर प्रदीप कुमार सेक्टर-7 जिला जींद हरियाणा एवं साहब सिंह हनुमान कॉलौनी थाना रोहतक हरियाणा डर गए. पुलिस को शक होने पर कार की तलाशी ली तो की कार के चारों दरवाजों, बंपर, बोनट और दरवाजों से 212 बोतल हरियाणा ब्रांड की बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक, पहले कार पर लगी नंबर प्लेट का फर्जी होना पाया गया था. लेकिन बाद में लगी कार की आरसी एवं चालान मशीन पर जांच करने के बाद कार का नंबर सही पाया गया है. आरोपियों ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट यूज कर पहाड़ों पर हरियाणा ब्रांड की शराब की तस्करी करते हैं. पूरे मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 420/468 आईपीसी व 60/72 ईएक्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःशिक्षक को नाबालिग छात्रा से आशिकी करना पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

Last Updated : May 27, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details