उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चम्पावत में पकड़ी 20 लाख से अधिक की अवैध शराब - पुलिस ने पकड़ी अवैध शरब

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते जिले में शराब तस्करी भी जोरों पर है. इस कड़ी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चुनाव में बांटने के लिए लाई गयी 300 पेटी से अधिक देसी शराब बरामद की है. वहीं, इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान को जेल भेज दिया गया है.

चम्पावत में पकड़ी 20 लाख से अधिक की अवैध शराब

By

Published : Sep 26, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:45 PM IST

चम्पावत: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते जिले में शराब तस्करी भी जोरों पर है. इस कड़ी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चुनाव में बांटने के लिए लाई गयी 300 पेटी से अधिक देसी शराब बरामद की है. वहीं, इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:जन औषधि केंद्र घोटाले को लेकर DM की बड़ी कार्रवाई, समिति के सचिव को हटाया

प्रदेश में आचार संहिता लागू है. ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, इन दिनों जिले में अवैध शराब तस्करी भी हो रही है. गुरुवार को मुखबिर की सूचना परतल्लादेश के कठनौली गांव से पूर्व प्रधान दीवान सिंह के घर में छापेमारी कर अवैध देसी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है.

वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि छापेमारी में बरामद हुई अवैध शराब पंचायत चुनाव में प्रयोग में लाई जानी थी. वहीं, चुनाव के दौरान यह अबतक की सबसे अधिक मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details