उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बनबसा में दो लाख रुपए की स्मैक के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में लगातार नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस इन पर कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला चंपावत जिले से बनबसा से सामने आया है. यहां पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Banbana
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2022, 4:07 PM IST

खटीमा:चंपावत पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. बुधवार को भी चंपावत जिले की बनबसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बनबसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपए है.

जानकारी के मुताबिक संयुक्त टीम धनुष पुल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों की रोककर तलाशी ली. इनके कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-पत्नी और सास के हत्यारे ने किया सुसाइड, गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर हुई मौत

आरोपियों के नाम रामचंद्र और विकास दीक्षित हैं, जो यूपी के बरेली जिले के रहने वाले हैं. रामचंद्र के पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. वहीं विकास दीक्षित के पास से 54 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details