खटीमा: चंपावत जिले में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पास से जहां 101.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, वहीं दूसरे आरोपी के पास से 292.55 ग्राम अफीम मिली है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का निर्णय लिया है, जिसको पूरा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस पूरा प्रयास कर रही है. अवैध नशे के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान चलाया रहा है. इस दौरान अभियान के तहत नशा तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
पढ़ें-राधिका हत्याकांड का खुलासा: शक में पति ने की थी बेरहमी से हत्या, पुलिस ने यूपी के बदायूं से दबोचा