उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो नशा तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट, बड़ी मात्र स्मैक और अफीम बरामद - चंपावत लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के चंपावत जिले में पुलिस ने स्मैक और अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले है. पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है, ताकि नशा तस्करी के इस खेल को जड़ से खत्म किया जा सके.

banbasa
banbasa

By

Published : Apr 12, 2023, 5:49 PM IST

खटीमा: चंपावत जिले में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पास से जहां 101.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, वहीं दूसरे आरोपी के पास से 292.55 ग्राम अफीम मिली है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का निर्णय लिया है, जिसको पूरा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस पूरा प्रयास कर रही है. अवैध नशे के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान चलाया रहा है. इस दौरान अभियान के तहत नशा तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
पढ़ें-राधिका हत्याकांड का खुलासा: शक में पति ने की थी बेरहमी से हत्या, पुलिस ने यूपी के बदायूं से दबोचा

पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि चंपावत जिले में भी ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया रहा है, जिसके तहत ही बनबसा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस को स्मैक और अफीम बरामद हुई है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर के मुताबिक पुलिस नगर से गड़ीगोठ जाने वाले मार्ग पर रूटीन चैकिंग कर रही थी, तभी मोटर साइकिल सवार दो युवकों को रोका गया. तालाशी लेने पर जिनके पास से स्मैक और अफीम बरामद हुई. दोनों आरोपियों का नाम ताबिर अहमद निवासी थाना सितारगंज, जिला उधमसिंह नगर और अफजल अहमद निवासी नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details