उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रों को नशा सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 15 ग्राम स्मैक बरामद

चंपावत पुलिस ने बनबसा क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

नशे का कारोबारी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 25, 2019, 5:16 PM IST

चंपावत:बनबसा पुलिस ने रविवार को स्मैक का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. बाताया जा रहा है कि तस्कर नेपाल क्षेत्र से सटे स्कूलों में छात्रों को स्मैक सप्लाई करता है. वहीं, एसओ जसवीर सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नशे का कारोबारी गिरफ्तार.

बता दें कि बनबसा पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने नेपाल से आने वाले रास्ते पर मोहम्मद तौसीफ (25 वर्षीय) को देख शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. जिसमें उसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई.

पढ़ें:पुलिस मुख्यालय में कुर्सी के लिए शुरू हुआ घमासान, पुष्पक ज्योति व एपी अंशुमान का नाम सबसे आगे

वहीं, बनबसा थाने के एसओ जसवीर सिंह ने कहा कि आरोपी लंबे समय से नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को स्मैक की सप्लाई करता था. बनबसा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details