उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले को पुलिस ने पकड़ा - Mukesh Joshi arrested

सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने के मामले में चंपावत पुलिस ने कार्रवाई की है. चंपावत पुलिस ने मामले में मुकेश जोशी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. मुकेश जोशी टनकपुर की एक दुकान में काम करता है.

Police arrested one who spread misleading information on social media
सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2022, 10:36 PM IST

खटीमा: चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर बनबसा क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्षेत्र में बच्चे चोरी होने से संबंधित भ्रामक मैसेज प्रसारित (Misinformation on social media) करने वाले के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी का नाम मुकेश जोशी (Mukesh Joshi arrested) है, जो रीठा साहिब का रहने वाला है. मुकेश जोशी वर्तमान में टनकपुर के एक प्रतिष्ठान में काम करता है.

बीते कुछ दिनों से टनकपुर बनबसा क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक ग्रुप में एक मैसेज प्रसारित किया जा रहा था. जिसमें टनकपुर क्षेत्र से लगातार बच्चे चोरी होने का संदेश प्रसारित किया जा रहा था. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर टनकपुर थाना पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी है. जांच में पाया गया कि बच्चा चोरी होने से संबंधित सूचना पूरी तरह से झूठी एवं भ्रामक है. जिसको प्रसारित करने वाला अभियुक्त मुकेश जोशी निवासी रीठा साहिब है.

पढ़ें-देहरादून में भारी बारिश ने बरपाया कहर, ऐसी हैं बारिश से तबाही की तस्वीरें, देखें Ground Zero रिपोर्ट

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई. चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने भ्रामक सूचना प्रसारित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालो के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details